मुकम्मल न हुई मोहब्बत: चाचा को भतीजी से हुआ प्यार, शादी न कर सके तो दोनों ने दे दी जान, घर में मचा कोहराम

मुकम्मल न हुई मोहब्बत: चाचा को भतीजी से हुआ प्यार, शादी न कर सके तो दोनों ने दे दी जान, घर में मचा कोहराम

 

जिला के बरहज थाना क्षेत्र के एक गांव में चाचा-भतीजी के प्रेम प्रसंग में सामाजिक बंदिशों की दीवार खड़ी हुई तो रिश्ते के चाचा और भतीजी ने सोमवार गांव के खेत में जहर खा लिया। जहर खाने के बाद युवती घर पहुंची तो हालत नाजुक हो गई।

पुलिस के अनुसार, बरहज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक का पट्टीदारी की भतीजी से काफी समय से प्रेम प्रंसग चला आ रहा था। इस मामले को लेकर बहुत दिनों तक युवती के परिजन अनभिज्ञ बने रहे। कुछ दिन पहले परिजनों को इसकी भनक लगी तो युवती को काफी समझाने की कोशिश की। युवक को भी हिदायत दी। पर दोनों एक दूसरे के प्यार में अंधा हो गए थे।
सोमवार को युवक ने आत्मघाती कदम उठाने का निर्णय कर लिया। वह बाजार से सल्फास की गोली खरीदकर लाया और प्रेमिका को मोबाइल फोन के जरिए खेत पर बुला लिया। इसके बाद पहले प्रेमी ने प्रेमिका को सल्फास की गोली खिलाई और बाद में खुद खा ली। कुछ देर में युवक खेत में गिर गया और युवती घर पहुंची। हालत नाजुक देख परिजनों ने पूछताछ किया तो उसने पूरी घटना को बताई।

इस पर परिजनों के होश उड़ गए। वे उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गांव में चर्चा है कि दोनों का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था। यहां तक की दोनों शादी करने को भी तैयार थे, लेकिन सामाजिक बंदिशों के कारण संभव नहीं था।

एसओ जयशंकर मिश्र ने बताया कि एक युवती के जहर खाने से अस्पताल में मौत हो गई है। जबकि उसी गांव के एक युवक की भी मौत हुई है। मामले में किसी ने तहरीर नहीं दी
दिलीप भारती की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!