Riport By-महेंद्र अग्रवाल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बिलासपुर सांसद अरुण साव,पूर्व गृहमंत्री पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रामसेवक पैंकरा एवं पूर्व अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग,पूर्व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष सदस्य कार्यसमिति प्रदेश भाजपा यशवंत जैन विधानसभा खरसिया विधानसभा की संगठनात्मक बैठक लेने 16 दिसम्बर को खरसिया में प्रवास करेंगे। प्रातः 10 बजे शहीद चौक तिलगी से इन नेताओं का आगमन खरसिया विधानसभा में होगा जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। ग्राम कुसमुरा में सनत नायक के निवास स्थान में सुबह 11 बजे से कार्यकर्ता एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक होगी । मध्याह्न 2.30 को ग्राम चपले में पुरषोत्तम पटेल के निवास स्थान पर हितग्राही सभा का आयोजन रखा है। उसके पश्चात भाजपा कार्यालय खरसिया में 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस व 4:30 बजे से पुराने सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक में उपस्थित रहेंगे तद उपरांत विधानसभा समिति की बैठक संध्या 6 बजे से कार्यालय में होना निश्चित किया गया है। संध्या 7 बजे से खरसिया विश्राम गृह में कार्यकर्ताओ,समाज के प्रबुद्ध जनों, समाज प्रमुखों,विचार परिवार के लोगो से भेंट मुलाकात के लिए समय आरक्षित है। रात्रि कार्यकर्ताओ के घर भोजन और विश्राम खरसिया में ही होगा उसके बाद अगले दिन 17 तारीख को सुबह रायपुर के लिए रवाना होंगे। कमल गर्ग,महेश साहू,मोहन कुर्रे,सनत नायक,नरेश पटेल,मंजुल दीक्षित,विकास केडिया,जयप्रकाश पटेल,वीरेंद्र पटेल,सतीश अग्रवाल,पुरुषोत्तम पटेल,लोचन पटेल,राजेन्द्र राठौर,कन्हिया लाल राठिया,जीवन पटेल,रोहणी नायक , दयाशंकर दर्शन,शशिकांत राठौर सहित सभी मंडल के अध्यक्ष महामंत्री प्रमुख कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए है।