भूतपूर्व विद्यार्थी स्नेह सम्मेलन का आयोजन

Riport By-महेंद्र अग्रवाल

दिनांक 11-12-2022 को हेम सुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में भूतपूर्व विद्यार्थी स्नेह सम्मेलन का आयोजन रायगढ़! सम्मेलन में विद्यालय के लगभग 40, पूर्व प्राचार्य अध्यापक, वर्तमान प्राचार्य अध्यापक 30, भूत पूर्व विद्यार्थी 1000 तथा कक्षा 11 और 12 वीं के 200 विद्यार्थी शामिल हुये । विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथस एन सी सी के स्वयम् सेवक विद्यार्थियों ने सम्मेलन के आयोजन में सराहनीय सेवा दी । सम्मेलन में सब के लिये चाय नास्ता तथा भोजन की अच्छी व्यवस्था थी ।
सम्मेलन का शुभारम्भ राष्ट्रगान से हुआ । विद्या देवी सरस्वती तथा विद्यालय के संस्थापक स्व हेम सुंदर गुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना किया ।
आयोजन समिति अध्यक्ष एन आर प्रधान , उपाध्यक्ष टीका राम प्रधान, डॉ आशुतोष गुप्ता, मुकेश गुप्ता , सचिव मिलन बेहरा, सुमन प्रधान,
कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, उमाशंकर गुप्ता, अन्य सदस्य शरद पुरोहित , शेष चरण गुप्ता, जी आर किसान , मिथिलेश नायक, आनंद राम चौहान, कार्तिक राम प्रधान रेशम साव, कालिया राम प्रधान, विवेकानन्द प्रधान प्रमोद सा, पूर्व सैनिक रवि प्रकाश गुप्ता ने
स्नेह सम्मेलन में पधारे सभी पूर्व प्राचार्य, पूर्व अध्यापक, वर्तमान प्राचार्य और अध्यापक, अतिथि अध्यापक, भूत पूर्व विद्यार्थियों का तीलक लगाकर पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया । सभी आगन्तुकों को एक एक लेखनी भेंट दी गयी ।
भूत पूर्व विद्यार्थी स्नेह सम्मेलन के आयोजन समिति के अध्यक्ष एन आर प्रधान सेवा निवृत शिक्षक ने मंचासीन पूर्व और वर्तमान प्राचार्य तथा अध्यापक, अतिथि अध्यापकों, भूत पूर्व विद्यार्थियो का स्वागत अभिनंदन किया ।
श्री टी डी प्रधान सेवा निवृत शिक्षक महापल्ली ने विद्यालय के संस्थापक स्व हेम सुंदर गुप्त की जीवनी बतायी । श्री बनमाली प्रधान सेवा निवृत प्रधान पाठक निवासी कोतरलिया ने हेम सुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली का इतिहास बताया ।
पूर्व प्राचार्य सुश्री सी बाखला, वर्तमान प्राचार्य श्री ए सिद्दिकी , पूर्व अध्यापक ए के नामदेव प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतरापाली, , एस के चंद्रा प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जूटमिल रायगढ़, डॉ नरेंद्र पर्वत व्याख्याता शास उच्च माध्य शाला पतरापाली, चंद्रमणी ठेठवार सेवा निवृत शिक्षक धौराभाठा, आर के पांडे सेवा निवृत शिक्षक आर जी पटेल सेवा निवृत ब्याख्याता कुंजेडबरी, राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार रमेश शर्मा व्याख्याता शास उच्च माध्य शाला चक्रधर नगर रायगढ़, बी पी सिदार सेवा निवृत ब्याख्याता जांजगीर, अतिथि अध्यापक सरोज कुमार गुप्ता पूर्व सरपंच पूर्व मंडी अध्यक्ष लोइंग , खगेश प्रधान सेवा निवृत व्याख्याता कोतरलिया ,चौहान जी एन सी सी प्रभारी ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिया ।
विद्यालय के प्रथम बैच के विद्यार्थी श्री गुणनिधि सतपथी ग्राम गौरव पुसौर , अन्य भूत पूर्व विद्यार्थी
भूत पूर्व विद्यार्थी डॉ जी आर गुप्ता सेवा निवृत जिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी निवास पोटेबिर्नी लैलुंगा, ज्ञान सागर गुप्ता जांजगीर, आनंद प्रधान सेवा निवृत शिक्षक लोइंग, सुभाष सा सकरबोगा, गजानन्द अग्रवाल कोतरलिया, अनिल गुप्ता व्याख्याता सकरबोगा तथा अन्य भूत पूर्व विद्यार्थियों ने अपना परिचय देकर स्कूल से संबंधित संस्मरण सुनाया ।
शरद पुरोहित लोइंग , एस के चौहान सेवा निवृत प्राचार्य कोलाईबहाल ने गीत सुनायी ।
भोगी लाल गुप्ता सेवा निवृत प्रधान पाठक बेलरिया, गायत्री बिश्वाल प्रधान, खगेश्वर प्रधान कोतरलिया ने अपनी कविता सुनाई ।


एक हाल में विद्यालय के पूर्व शिक्षक एन प्रधान द्वारा स्कूल से संबंधित फोटो प्रदर्शनी रखी गयी थी जिसमें विभिन्न कार्यक्रम सांस्कृतिक, पिकनिक, शैक्षणिक यात्रा, एन एस एस केम्प के लगभग तीन सौ ब्लेक वाईट तथा रंगीन फोटो रखे गये थे । प्राचार्य श्री ए सिद्दिकी ने बताया कि यह फोटो प्रदर्शनी स्कूल के विद्यार्थियों को दूसरे दिन दिखायेंगे ।
आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल महापल्ली ने स्नेह सम्मेलन के आयोजन का आय व्यय की जानकारी देकर सुझाव दिया कि बचे हुये रकम को विद्यालय के संस्थापक स्व हेम सुंदर गुप्त की प्रतिमा अनावरण में खर्च करें या और बटमूल आश्रम महाविद्यालय साल्हेओना महापल्ली को दे दिया जाय।
आयोजन समिति के उपाध्यक्ष श्री टीका राम प्रधान महापल्ली ने सब को धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया ।
अंत में विद्यालय के प्राचार्य अध्यापक विद्यार्थी जो स्वर्गवासी हो गये उन्हें दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!