बाल विवाह निराकरण के लिए गण शपथ समारोह तथा नगर परिक्रमण अनुष्ठित

रायगडा जिला मुनिगुडा ब्लाक कार्यालय परिसर में जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित तथा ब्लाक प्रशासन तथा आइसीडी एस कि मिलीजुली संयोजन से बाल विवाह को “ना” बाल विवाह निराकरण के लिए जिले भर में मानव जागरण तथा गण शपथ कार्यक्रम अनुष्ठित हो गया है | इस मौके पर बीडीओ दिल्लीप कुमार बेहरा के आदेश पर सीडीपीओ, सुनील प्रभा रथ के नेतृत्व में विभिन्न महिला स्वयं सहायक गोष्ठी के सदस्या, आशाकर्मी , आंगनवाड़ी कर्मि , गाँव कल्याण समिति के सदस्य तथा किशोरी बालिकाओं को शपथ पाठ कराया था |

18 साल की उम्र से कम आयू की लडकी को शादी नहीं करनी चाहिए, 18 से कम की बहू घर में नहीं लाएंगे या पडौस में नहीं कराने का शपथ पाठ किए थे | बाद में मुनिगुडा ब्लाक के पाइक साहि, गौड साहि, इंदिरा पडा, तथा गतिगुडा आदि केई इलाकों से काफी मात्रा में महिलाएं योगदान करके स्थानीय ब्लाक कार्यालय परिसर से एक जागरूकता शोभायात्रा में शहर परिक्रमण करके बाल विवाह निराकरण पर लोगों को जागरूक करने के साथ साथ स्लोगन भी दिए थे | कार्यक्रम में सिआरपीएफ अंबिका नायक, पुष्पलता पाणिग्राही, आरती बडत्या,गोलापी बेहेरा तथा लिलि नायक प्रमुख सहित और लोग भी मौजूद थे |

मुनिगुडा से नंद किशोर पटनायक का रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!