सरायपाली विधायक की पत्नी श्रीमती सादबती नंद क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर धनतेरस, दीपावली एवं गोवर्धन पूजा की शुभकामनाओं के साथ ही साथ शाल, श्रीफल एवं मिठाई पुरुषोत्तमपुर के सरपंच से भेंट किया गया।
ग्राम पंचायत पुरुषोत्तमपुर केलवारडबरी के सरपंच श्रीमती भजमोती पदुमलाल पटेल,कोटवार एवं समाज सेवी आनंद राम चौहान, सुनिता चौहान, जोगेन्दर बरीहा, लिलेन्र्दी पटेल, डीगेलाल पटेल, गुलाबचंद पटेल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
सरायपाली के विधायक किश्मतलाल नंद की पत्नी श्रीमती सादबती नंद का क्षेत्र वासियों के द्वारा भब्य स्वागत किया गया।