वडोदरा मनपानी स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहर के चारों अंचलों में मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की.

  दिवाली नजदीक आते ही लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।  वडोदरा के बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.  उस समय वडोदरा नगर निगम द्वारा प्री-फेस्टिवल गतिविधियां की गई हैं।  मनपा लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बरतते हुए त्योहार के दौरान हरकत में आ गए हैं।  वडोदरा नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने शहर में लगातार छापेमारी की है.  जिसमें मिठाई और फरसान की दुकानों की चेकिंग की गई है.  स्वास्थ्य विभाग की ओर से छापेमारी कर मिठाई व फरसाना के सैंपल लिए गए हैं।

 दिवाली के मौके पर मिठाइयां और फरसाना ज्यादा बिकता है।  इसी को ध्यान में रखते हुए पिछले दस दिनों में वडोदरा नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहर के चारों जोनों में अभियान चलाया है.  मिठाई और फरसाना बेचने वाले व्यापारियों के यहां छापेमारी की गई है.  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर छापेमारी कर करीब 45 खाद्य सामग्री के नमूने जब्त कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं.  उल्लेखनीय है कि दिवाली से पहले ही शहर में स्वास्थ्य विभाग ने मिठाई और फरसान की दुकानों की जांच शुरू कर दी है.  महत्वपूर्ण बात यह है कि वडोदरा नगर निगम ने अगले तीन दिनों में लगभग 100 खाद्य पदार्थों के नमूने लेने का लक्ष्य रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!