आज भक्तों के लिए बंद है श्री मंदिर | श्री मंदिर प्रशासन के नये गाइडलाइन अनुसार हर रविवार तथा विशेष पर्व त्योहारों में दर्शन बंद रखने को निर्णय हुआ है | कल कार्तिक मास पंचुक व्रत पहले दिन ,बडे एकादशी में भीड को नजर रखकर मंदिर बंद रहेगी |
मंगलवार पुनः दर्शन शुरू होने से पहले आज श्री मंदिर के अंदर और बाहर के जगहों को सैनिटाइज़ किया गया है | पूरी दमकल वाहिनी के कर्मकर्ताओं ने जूता स्टैंड और बैरिकेड से लेकर श्री मंदिर बाइस सिडियों समेत चारों दिशाओं को सैनिटाइज़ किया है | आज और कल श्रद्धालु श्री जिउ के दर्शन से वंचित रहेंगे। प्रशासन की ओर से श्री मंदिर दो दिन के बंद की घोषणा की गई है।
पूरी से तुषार रंजन नायक का रिपोर्ट