सहरसा जिला के बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल गांव में छठ पर्व के मौके पर डिस्को किया गया। आर्केस्ट्रा के दौरान युवक का सोशल मीडिया पर फायरिंग करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है की छठ पर्व के मौके पर बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल गांव वार्ड नंबर 8 में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। सिहौल गांव में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान रात भर रंगारंग कार्यक्रम चलता रहा और लोग इस कार्यक्रम का आनंद उठाते रहे।
सब लोग आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आनंद उठा रहे थे उसी दौरान एक युवक स्टेज के आगे पिस्टल से फायरिंग कर रहा था। फायरिंग इस कदर की जा रही थी जैसे मानो पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है। जबकि युवक की एक गलती के कारण किसी की जान भी जा सकती थी। लेकिन युवक इस बात से अनभिज्ञ बना रहा और फायरिंग करने में मसरूफ रहा। वहीं अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बिहरा थाना के पुलिस युवक को चिन्हित कर लिया है। और उसके गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है।