जायस अमेठी थाना क्षेत्र जायस में चोरों का आतंक बढने से लोगों में दहशत का माहौल बन रहा रहा पुलिस की निष्क्रियता और घटनाओं को छिपाने से चोरों का आतंक इन दिनों बढ गया है बताते चलें कि पावर हाउस जायस के समीप ही फायर स्टेशन के सामने से एक महीने में चोरी की दो घटनाएं घटी लेकिन पुलिस मामले को दबाने में लगी है फायर स्टेशन जहां रात भर पुलिस का रहता है वहां से पचास मीटर की दूरी पर 10 अक्टूबर को संजय बाबा की दुकान पर रखा गाडी का इंजन उठा ले गये पुलिस को शिकायत की लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नही की 13-14 नवंबर की रात दुकान के बाहर खडी गाडी का पहिया चोर खोल ले गये,कुछ दिन पहले मोहना निवासी रामरतन वर्मा की सायकिल दिनदहाड़े बहादुरपुर चौराहे से चोरो ने उडा दी समंवित शिकायत निवारण प्रणाली में शिकायत करने के बाद पुलिस ने पीडित पर दबाव बनाकर शिकायत वापस लेने के पत्र पर हस्ताक्षर करा लिए ,मवई आलमपुर के गांव में दो महीने पहले चोरों ने रात में लालता के घर में घुसकर बीस हजार रुपये तथा दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए पुलिस ने रिपोर्ट नही लिखी नेशनल फिलिंग स्टेशन जायस में गुडमैन की दुकान का ताला तोडकर चोर हजारों का माल उठा ले गये लेकि पुलिस ने मामला दर्ज कराया है कल रात जयकिसान आंदोलन के नेता संजय बाबा की दुकान पर महीने में दो बार हुयी चोरी से किसान नेता ने पुलिस के खिलाफ आंदोलन छेडने की चेतावनी दी है किसान नेता का कहना है कि पिछले बीस साल से उनकी दुकान यहां है लेकिन एक महीने से चोरों ने यहां पर आतंक मचा रखा है घटना स्थल से शराब ठेके का सी सी टी वी कैमरा दिखाई देता है लेकिन पुलिस को कुछ दिखाई नही देता है वही फायर स्टेशन पर किसान आंदोलन आंदोलन करेगा।