राजनांदगांव जिले में अब तक 16 लाख 63 हजार 959 लोगों ने कोविड टीकाकरण करा लिया है। घर- घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीनेशन कर रही है। ऐसे लोगों को लक्षित किया गया है, जिन्होंने अब तक टीका नहीं लगवाया है। जिले में टीकाकरण की रफ्तार बनी रही और टीकाकरण की दर 71.82 रही। वहीं प्रथम डोज 95 प्रतिशत हुआ है। हाट-बाजार, चौक-चौराहों, खेत खलिहान में भी जनसामान्य को टीका लगाया जा रहा है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में पूरी टीम ऊर्जा के साथ टीकाकरण के कार्य में लगी हुई है। कलेक्टर ने सभी नागरिकों से अपील किया है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण जरूर कराएं। अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की दिशा में सशक्त कदम उठाएं।
सुरक्षित टीका, सुरक्षित परिवार महाअभियान के अंतर्गत जिले में व्यापक पैमाने पर टीकाकारण किया गया है। गर्भवती महिलाओं ने भी टीकाकरण कराया है। लोगों में व्याप्त भ्रम और अफवाह जैसी स्थिति का निदान हुआ है। बुजुर्ग और महिलाएं टीकाकरण में आगे रही है। जिले ने टीकाकरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सोपान प्राप्त किये हैं राजनादगांव से ब्यूरो चीफ अभिषेक सत्यभामा सिंह की रिपोर्ट।