राजनादगांव जिला अंतर्गत खैरागढ़ स्थित कमल विलास पैलेस में दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न पार्टी के नेताओ का पहुचना जारी है इसी बीच अकलतरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक सौरभ सिंह ने कमल विलास पैलेस पहुचकर विधायक देवव्रत सिंह के चित्र में पुष्प अर्पित कर परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है विधायक सौरभ सिंह ने बताया कि देवव्रत सिंह से मधुर सम्बन्ध थे साथ ही वे विधानसभा क्षेत्र के विकास लिए काफी सक्रिय उनके असामयिक निधन से समूचे छत्तीसगढ़ को अपूरणीय क्षति पहुंची है इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सहित तरुण सिंह मौजूद रहे राजनादगांव से ब्यूरो चीफ अभिषेक सत्यभामा सिंह की रिपोर्ट।