रायगडा जिला मुनिगुडा पुलिस को मिली है फिर सफलता, 55 किलो 100 ग्राम गांजा सहित आटो जब्त करके तीन गांजा माफिया को गिरफ्तार किया गया है | स्टेशन चौक के पास गांजे चोरी से चालान होने का विशेष सुत्रों से खबर पाकर मुनिगुडा थाना अधिकारी सुज्ञानी साहु के निर्देश पर एसाइ प्रताप बेहेरा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठन करके स्टेशन चौक के पास पहुंचकर एक आटो में ( OD-12-2766) गांजा चालान कर रहे तीन यूवकों को काबू करने के साथ तीन एयर बैग सहित थाने में लाया गया था |
तीन यूवक हैं कलाहांडी जिला एम. रामपुर थाना अंतर्गत लुबेनगड गाँव के मिणेश्वर माझी, पांगांबाजु गाँव के लख्मीधर दंडिया , तथा कंधमाल जिला तुमुडिबंध थाना अंतर्गत धुबलखमन गाँव के सुरेंद्र घोडाई होने की खबर है | तीनों को पूछताछ पर बैग में 55 किलो 100 ग्राम गांजा होने का पता चला है | इनके नामपर मुनिगुडा थाना केस नंबर 157/21 में मामला दर्ज करके कोर्ट भेजागया है और गांजा ट्रेन से झांसी को भेजा जा रहा था पर तीन अभियुक्त चालाकी से फरार होने का अनुमान लगाया जा रहा है | गांजे का मूल्य 5 लाख 55 हजार होने का अनुमान लगाया जा रहा है | इसकी अधिक छानबीन जारी रखने के साथ गांजा चालान में शामिल बाकी अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार करने की थाना अधिकारी श्रीमती साहु सुचना दी थीं |
मुनिगुडा से नंद किशोर पटनायक का रिपोर्ट