भोगराइ पुलिस द्वारा 8 चोरी का पत्थर गाड़ी सहित एक बालु डंपर अटका गया है | आज सुबह जलेश्वर चंदनेश्वर 57 नंबर जातीय राजपथ देहर्दा स्थित थाना चौक देकर गुजरते वक्त भोगराइ पुलिस सभी गाडियों को अटका रखा है | अनुमान लगाया जा रहा है कि वे गाडिया पश्चिम बंगाल को चोरी पत्थर चालान कर रहा था | पुलिस सभी गाडियों समेत ड्राइवर को अटकाकर पूछताछ करने के साथ साथ गाड़ी की कागजात भी जांच कर रही है |
जलेश्वर एसडिपिओ अंकिता कुंभारी किसी सुत्रों से खबर पाकर भोगराइ पुलिस एलर्ट रहने के लिए निर्देश दिए थे, जो कि भोगराइ पुलिस के तरफ से बाटग्राम पुल से जयनगर तक रास्ते में कडा पहरा रखा था, अंत में सभी गाडियों को थाना चौक पर रोकने में सफल हुआ था | फिलहाल घटना की छानबीन जारी है |
बालेश्वर जिला से दिल्लीप कुमार पंडा का रिपोर्ट