सागङ पुलिस थाना अब रहेगा तीसरी आँख कि नजर मै
जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड के नेशनल हाईवे नंबर 68 पर स्थित सागङ पुलिस थाने में सीसीटीवी लगाने के बाद अब थाने की हर हरकत पर रहेगी तीसरी आंख की नजर थाना अधिकारी सुमेर सिंह इंदा ने बताया कि पुलिस थाना परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने से बहुत चीजों का फायदा होगा पीछे स्क्रैप गाड़ियां टूटी फूटी एक्सीडेंट में जो सिज की जाती है उन गाड़ियों पर भी नजर तीसरी आंख की बनी रहेगी थाना परिसर में गार्ड पर नजर रखी जा सकती पहरेदार पर नजर रखी जा सकती है और कोई भी अप्रिय वारदात होती है अवांछित गतिविधिया होती है तो उसका तुरंत पता लग जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तीसरी आंख से थाने का बहुत काम शुभम हो जाएगा