खैरागढ़ जिले में मुख्य कार्यालय की तैयारी हुई शुरू

खैरागढ़ जिले में मुख्य कार्यालय की तैयारी शुरू हो चुकी है कलेक्टर और एसपी कार्यालय के लिए भवनों का अधिग्रहण किए जाने के बाद यहां प्रशासनिक कार्रवाई तेज कर दी गई है

 

 

कलेक्ट्रेट के लिए शहर के मध्य स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पूर्व दिशा स्थित भवन का अधिग्रहण किया गया है यहां अधिग्रहण के बाद कमरों को खाली कराया जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है लोक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत रंग रोहन का कार्य किया गया है भवन में भावी कलेक्टर के लिए सुविधा युक्त कमरे सभाकक्ष कलेक्ट्रेट में होने वाले अन्य विभागों कार्यालयों के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है बताया गया है कि भू अभिलेख और राजस्व के लिए पर्याप्त कमरे की व्यवस्था की गई है अन्य विभागों में एक से अधिक विभागों को फिलहाल एक कमरे में शिफ्ट किया जाएगा कलेक्टर के अलावा यहां अपर कलेक्टर डिप्टी कलेक्टर और अन्य अधिकारियों के लिए भी पर्याप्त स्थान बनाए जाने की तैयारी कर ली गई है कलेक्ट्रेट परिसर में मरम्मत के अलावा सुंदरीकरण कार्य को भी ध्यान में रखकर कार्य शुरू किया गया है जिले के अस्तित्व में आने के बाद यहां आने वालों के लिए परिसर में बेहतर गार्डन पौधारोपण अन्य समुचित व्यवस्थाएं भी बनाई जाएगी पॉलिटेक्निक कॉलेज में कलेक्ट्रेट डाइट में एसपी कार्यालय का होगा संचालन
दूसरे पखवाड़े में मिलेगा नया जिला, जून माह के दूसरे पखवाड़े में खैरागढ़ देश छुईखदान देश गंडई के रूप में नया जिला अस्तित्व में आएगा जिस हिसाब से कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं मैं जिले के लिए 20 अप्रैल को राजनांदगांव जिला प्रशासन ने दावा आपत्ति मंगाई थी 2 माह का समय दिया गया है आगामी 18 जून को उक्त में आज खत्म हो रही है दावा आपत्तियों का निराकरण किए जाने के बाद आखिरी सप्ताह में खैरागढ़ जिला अस्तित्व में आ जाएगा मिली जानकारी मुताबिक मुलाकात के लिए प्रदेश भर के दौरे पर जा रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जून के आखिरी सप्ताह में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर जाएंगे इस हिसाब प्रशासनिक तैयारियां ऐसे की जा रही है कि उसी दौरान नए जिले का अधिकृत उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों कराया जाएगा
पंचायत ,शिक्षा ,चिकित्सालय के जद्दोजहद
कल कलेक्टर और एसपी कार्यालय के लिए भवनों के अधिग्रहण के बाद अब बाकी मुख्य कार्यों के लिए भी प्रशासनिक स्तर पर भवन की तलाश शुरू की गई है जिस गठन के बाद जिला पंचायत कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला चिकित्सालय के लिए भी कार्यवाही जारी है इसके अलावा नई पुलिस लाइन के लिए भी खैरागढ़ और आसपास के इलाकों में सरकारी जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है,आर टी ओ सहित यातायात विभाग और अन्य विभागों के लिए भी यहां अस्थाई भवनों की जरूरत है ऐसे में इसके लिए फिलहाल जद्दोजहद जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!