जल संरक्षण हेतु रैली ग्राम करनापाली में * जल जीवन मिशन — * “जल होगा, तभी सुरक्षित कल होगा”

बसना :—गत् 15 नवम्बर 2021को बसना विकास खंड के अन्तर्गत आने वाले ग्राम करनापाली में स्कूली बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना “जल- जीवन- मिशन” अंतर्गत पहुंचाबो पानी कुरिया- कुरिया मोहाटी -मोहाटी का व्यापक प्रचार-प्रसार गली गली में जाकर साऊंड सिस्टम के माध्यम से किया गया। जल जीवन मिशन के टीम लीडर अश्विनी प्रधान, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर त्रिलोचन निषाद  ने जल के महत्व उनके उपयोग तथा शासन की योजनाओं के बारे में बताया गया। वहीं सरपंच खीरसागर पटेल, वीरेंद्र कुमार कर (प्रभारी प्रधान पाठक करनापाली) ने भी जल संरक्षण व महत्व के बारे में लोगों को विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक द्वय गिरधारी साहू, आशाराम पटेल, ग्रामीणों में सुरितराम नेताम, कमल पटेल,बिन्नु पटेल, वृंदावन दीवान ,होशराम सिदार, हेमचरण सिदार, सुलोचना पटेल, कमलाबाई नेताम,नीराबाई नेताम, कार्तिकमती नेताम सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार-प्रसार प्रमुख गिरधारी साहू ने दी। \

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!