पिथौरा।सांकरा पुलिस ने 2 वर्ष पूराने मामले में बालात्कार कर जलाकर हत्या किये जाने का मामला दर्ज किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 5 जुलाई 2019 की है, जब उतेकेल परसवानी रोड किनारे एक खेत में अज्ञात अज्ञात महिला की लाश मिली थी. पुलिस ने मर्ग जांच आधर पर एवं एफ.एस.एल. रिपोर्ट एवं परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधर पर अज्ञात आरोपी द्वारा अज्ञात मृतिका का बालात्कार कर जलाकर हत्या करना पाये जाने से अपराध धारा का पाये जाने से अज्ञात के विरुद्ध धारा 376, 302 आईपीसी का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।