किसानों के हित में भाजपा विधायक केतन इमंदर ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, जानिए उन्होंने क्या किया परिचय

 सावली विधायक केतन इमंदर ने हमेशा लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए और लोगों के बीच अपने सवालों को उठाते हुए किसानों की दुर्दशा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को पत्र लिखा है.  साथ ही इस पत्र में विधायक ने किसानों को फसल मिलने में आ रही परेशानी और बिजली आपूर्ति को लेकर प्रेजेंटेशन दिया है.

 मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को लिखे पत्र में सावली के विधायक केतन इमंदर ने कहा, ”मेरे निर्वाचन क्षेत्र के किसानों को बिजली आपूर्ति के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.”  जिससे वे खेत में पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं, जिससे काफी नुकसान होता है।  सरकार कई बार जरूरत के हिसाब से किसानों के लिए लाइट का समय बढ़ा चुकी है।  लेकिन फिलहाल आठ घंटे के भीतर बिजली मिल रही है।  जिसमें ट्रिपिंग के कारण बिजली नहीं मिलने से किसानों की फसल बर्बाद होने की संभावना है।  तो मेरा सुझाव है कि उन्हें दिन के आठ घंटे के लिए मुआवजा दिया जाए और सुबह 7 बजे से किसानों को बिजली उपलब्ध कराई जाए।

 और मेरे निर्वाचन क्षेत्र में नर्मदा नहर परियोजना कार्यालयों में अधिकांश रिक्तियां खाली हैं।  और जो भरा हुआ था।  इसने अधिकारियों और कर्मचारियों को भी बदल दिया है।  जिससे नर्मदा नहर से किसानों को पानी की आपूर्ति करना काफी मुश्किल हो गया है.  और चालू सीजन में जब किसानों को पानी की जरूरत होती है तो सीजन से पहले नहरों में छोटे से बड़े गैप को ठीक करने की प्रशासनिक प्रक्रिया में घाटा होता है.  और मौसम के बाद पानी का कोई उपयोग नहीं होता है और कार्यालयों में आने पर उनके पास हमेशा कर्मचारी नहीं होते हैं।  इसलिए मेरा सुझाव है कि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जाए।

 उल्लेखनीय है कि सावली के विधायक केतन इमंदर ने लिखा है कि मेरा प्रस्ताव है कि इन सभी मुद्दों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए.  इस तरह की दिक्कतों के चलते किसानों को फसल कटाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.  केतन ईमानदार आम लोगों के ऐसे कई सवाल सरकार तक पहुंचाते नजर आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!