लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल फाउंडेशन के तत्वधान में अखंड भारत के निर्माता भारत रत्न स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 146 वी जयंती के शुभ अवसर पर अखंड विशाल रथ यात्रा की श्रंखला में आज पटेल जी की प्रतिमा स्थल पटेल नगर चौराहा फतेहपुर में हरी झंडी दिखाकर माननीय विधायक श्री करण सिंह पटेल जी पूर्व सांसद डॉ अशोक पटेल जी पुलिस उपाधीक्षक श्री संजय सिंह जी श्री सुरेश सचान जी श्री मेवालाल कटिहार जी ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर अखंड विशाल रथ यात्रा को रवाना किया यह रथयात्रा फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी जनसेवक राजेश सिंह के नेतृत्व में विशाल रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है विशाल रथ यात्रा के माध्यम से एकता भाईचारा एवं कृतित्व एवं व्यक्तित्व के बारे में प्रकाश डालते हुए आम जनमानस में जन जागरूकता किया जा रहा है साथ ही रास्ते में पढ़ने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं महापुरुषों के जन्म स्थल में प्रतिमा प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाता है यह विशाल रथयात्रा पटेल नगर चौराहा से होते हुए डोडिया ही कोराई मैं लालू भाई पटेल के नेतृत्व में में कमल पटेल अलीपुर में धनराज सिंह मलवा में के के मिश्रा गोपालगंज में धर्मपाल पटेल निश्चल उत्तम गोत्रावली में वीरेंद्र सिंह aung में जय करण पटेल जी स्वर्गीय रामाश्रय बालिका इंटर कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं ने भव्य जोरदार स्वागत किया विशाल रथ यात्रा का देवमई में एवं जहानाबाद में भोला उत्तम विनय उत्तम भौकाली अमोली में राम भक्तों वर्मा खजुआ में बृजेश सिंह बिंदकी में जय वर्मा जोनीहा में लल्लू भाई पटेल के नेतृत्व में सहेली में राकेश प्रधान सहित सैकड़ों जगहों पर जोरदार भव्य स्वागत किया गया विशाल रथ यात्रा के साथ जनसेवक राजेश सिंह संजय सचान आचार्य कमलेश योगी बाबा रामसनेही राम विशाल पटेल जी संगीता सचान जी अजीत पटेल के के मिश्रा महेंद्र मोर रितिक पटेल बबलू पटेल अजय पटेल अमोल सचान अभिजीत पटेल जानू अरविंद वर्मा प्रांजल प्रभात मारी सहित सैकड़ों लोग रथ यात्रा के साथ 51 गाड़ियों के साथ विशाल रथ यात्रा का आयोजन संपन्न हुआ है
कौनैन अहमद फतेहपुर