आज दिनांक 27.10.2021 को पुलिस लाईन सभागार जनपद बहराइच में पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर, श्री कुँवर ज्ञानजंय सिंह की अध्यक्षता में विशेष किशोर पुलिस इकाई व एएचटीयू की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर बच्चों से सम्पर्क कर उनकी समस्याओ को जानने और उनकी समस्याओ का समाधान करने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिया गया।
यनीसेफ से श्री अनिल कुमार द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारीगणों को किशोर न्याय अधिनियम, पाक्सो एक्ट, देह व्यापार आदि को रोकना व बाल अपचारी की देख-रेख व सुरक्षा-संरक्षा आदि के संबंध में भी जानकारी दी गई।
उक्त बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी, निरीक्षक एसएसबी श्री आरिफ, प्रभारी महिला थाना, निरीक्षक आर•पी•एफ•, प्रभारी जीआरपी, बाल संरक्षण इकाई के समस्त पदाधिकारीगण, समस्त थानों में नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी सहित सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
बहराईच से अजित कुमार