लातेहार में मंगलवार को लातेहार ज़िले के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का भव्य स्वागत किया। ज्ञात हो कि बाबूलाल मरांडी एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरे में लातेहार के टाउन हॉल पहुंचे थें।
श्री बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार के आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार झारखंड के जनता को ठगने का काम कर रही है। अब इसे गद्दी से उतार कर भगाना होगा । इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता तैयार रहें हेमन्त सरकार द्वारा चुनाव के समय अपने चुनाव घोषणापत्र में जितने भी वादा झारखंड के जनता से किए गए थे । आज तक एक भी वादा को पूरा करने में विफल साबित हुए हैं। समय आने पर झारखंड की जनता इस राज्य सरकार को सबक सिखाएगीं। केंद्र सरकार के क्रियाकलापों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के शासन में देश का समुचित विकास हो रहा है। कोरोना की रोकथाम के लिए एक सौ करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन मोदी सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है।
चतरा सांसद सुनील सिंह ने कहा कि मधुपुर चुनाव हुए छह माह गुजर गए लेकिन सरकार ने हमारे एक सांसद निशिकांत दुबे पर कल मुकदमा किया है। उन्होंने कहा कि सीओ के कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में झारखंड विकास की ओर बढ़ेगा।
प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि वर्तमान हेमंत की सरकार इस राज्य को लूटने और लुटाने की काम कर रही है। जिसे अब झारखंड की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी ।
पूर्व विधायक प्रकाश राम ने कहा कि यह हेमन्त सोरेन की सरकार विकास के हर कार्य में विफल साबित हो रही है । अब भाजपा के कार्यकर्ता बैठने वाले नहीं है। समय आते ही भाजपा कार्यकर्ता इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, चतरा सांसद सुनील सिंह, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ,पलामू प्रमंडल प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा, पूर्व विधायक प्रकाश राम मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन जिला महामंत्री पंकज सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष छोटू राजा के नेतृत्व में विभिन्न दलों से आए कई लोगों ने बाबूलाल मरांडी के समक्ष भाजपा का दामन थामा ।