ना मुझे कुर्सियों की शक्ति, ना मुझे झूठे वादों की शक्ति , ना मुझे धन की शक्ति , हमें तो अपने पंचायत और वार्ड के जन-जन की शक्ति है
सहरसा जिला के महिषी प्रखंड में नौवें चरण में होने वाले नामांकन के आज चौथा दिन है और प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण माहौल से सभी उम्मीदवारों को पर्चा दाखिल करने के लिए अपील किए और मुखिया उम्मीदवार हो या वार्ड सदस्य उम्मीदवार हो या सरपंच उम्मीदवार हो या सरपंच का पंच उम्मीदवार हो सभी ने अपना अपना पर्चा शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन किया और सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने पंचायत और वार्ड के विकास के लिए क्या कुछ कह रहे हैं