* सुरक्षा के मद्देनजर ललितपुर जनपद को 5 जोन एवं 15 सेक्टर में बांटा गया हुई मार्क ड्रिल training*

पुलिस अधीक्षक ललितपुर निखिल पाठक के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये जनपद में सेक्टर स्कीम लागू की गयी है, जिसमें जनपद को 5 जोन और 15 सेक्टरो में बांटा गया है, ललितपुर पुलिस द्वारा जनपद ललितपुर में ड्रोन केमरा से संबेदनशील स्थानों पर निगरानी की जा रही है , संबेदनशील स्थानो पर पुलिस फोर्स लगाया गया है

अलग से मन्दिरों /मस्जिदो ,पर भी पुलिस फोर्स को लगाया गया है, पुलिस द्वारा दिनांक 16.06.2022 को पुलिस लाइन ललितपुर में बल्बा ड्रिल का पूर्वाभ्यास कराया जायेगा ,जिसमें जनपद के समस्त SHO/SO व पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहेगें ।

*ललितपुर से R9 भारत के लिये रिपोर्टर प्रमोद बबेले की रिपोर्ट *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!