कोडरमा :-रामधन यादव को मिला जीप अध्यक्ष का ताज,दूसरी बार उपाध्यक्ष बनी निर्मला देवी

कोडरमा। साह मात के खेल में तमाम कुछ एक लोगों के तमाम कोशिशों के वावजूद राजद जिला अध्यक्ष रामधन यादव ने 9 वोट लाकर जीप अध्यक्ष का ताज हासिल किया। जबकि लक्ष्मण यादव को मात्र 3 वोट ही मिले। जबकि मतदान पूर्व में यह अंदेशा था कि रामधन को 8 मत ओर लक्ष्मण यादव को 4 वोट पड़ेंगे पर अप्रत्यक्ष रूप से हुए मतदान में रामधन को 9 वोट व लक्ष्मण यादव को मात्र 3 ही पड़े। वहीं पति की मौत के बाद सहानभूति वोट में रिकॉर्ड वोट प्राप्त करने वाली निर्मला देवी दूसरी बार जीप उपाध्यक्ष चुनी गईं। वहीं नीतू कुमारी को 3 वोट मिले। यहां निर्मला देवी को भी उम्मीद से 1 वोट ज्यादा मिले।

 

नहीँ चला सांसद और विधायक की जादू,जीप अध्यक्ष की कुर्सी पर राजद का कब्जा
जिले में ऐसा पहली बार देखने को मिला जब सांसद और विधायक की सीट पर भाजपा का कब्जा होने के वावजूद जिला राजद अध्यक्ष ने बाजी मार लिया और वह भी तब जब अधिकांश जीते जीप सदस्यों में कई या तो भाजपा के नेता थे अथवा समर्थक ,वावजूद 12 सदस्यों वाली टीम एक जुट नहीं रख पाए और राजद नेता ने बाजी मार ली।

कोडरमा पहुंचे राजद नेता सुभाष यादव लिया विजय जुलूस में हिस्सा

राजद जिला अध्यक्ष सह जीप सदस्य रामधन यादव की जीत की सूचना पर राजद नेता सह चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष यादव कोडरमा पहुंचे। जिसके बाद नवनिर्वाचित जीप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व जीप सदस्यों तथा समर्थकों ने कोडरमा बाज़ार में जुलूस निकाला। इस दौरान सभी जीप सदस्यों के समर्थक मौजूद थे।

 

करेंगें जिला का विकास

इधर जीप अध्यक्ष बनाने के बाद रामधन यादव व जीप उपाध्यक्ष निर्मला देवी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिले में विकास कैसे हो इसपर बोर्ड की बैठक में सहमति से योजना बनाई जाएगी ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी,सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं आम जनता को उपलब्ध हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!