श्यामा कुमार मौर्यR9.भारत नेशनल न्यूज़, तहसील रिपोर्टर मिश्रिख सीतापुर
सीतापुर के कोतवाली सिधौली के अंतर्गत थाना अटरिया के क्षेत्र ग्राम पंचायत बेरसा पुर के पास बालेश्वर धाम की तरफ जाने वाला मार्ग पर खनन माफियाओं के द्वारा चलाया जा रहा धड़ल्ले से मिट्टी का खुदान खनन माफियाओं के हौसले बुलंद और इस पर स्थानी पुलिस के द्वारा नहीं हो पा रही है कोई कार्रवाई इन पर आला अधिकारी पुलिस प्रशासन मेहरबान उप जिला अधिकारी सिधौली से शिकायत करने पर भी नहीं थम रहा खनन लगातार बालू रहित मिट्टी को लेकर महंगे दामों में बेचा जा रहा खनन माफिया पुलिस विभाग की पकड़ से दूर