KTU थपड़ कांड – NSUI नेता को बदनाम करने के लिए ABVP नेता सूर्यप्रकाश शर्मा ने रची साजिश ।

 R9 भारत निखिल वाधवा संवादता तिल्दा नेवरा

KTU थपड़ कांड –  NSUI नेता को बदनाम करने के लिए ABVP नेता सूर्यप्रकाश शर्मा ने रची साजिश ।

11 अक्टूबर 2021 को कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी रायपुर में घटित घटना छात्रा द्वारा एनएसयूआई नेता की पिटाई की घटना में एनएसयूआई युवा नेता निखिल मांडले द्वारा शिकायत दर्ज की थी , और आज उसे पुलिस थाने से क्लीनचिट मिल गई है , इस घटना में अभी के जानकारी के अनुसार सूर्यप्रकाश शर्मा और तुषार वर्मा जो ( ABVP ) अखिल भारतीय परिषद का युवा नेता है इन दोनों ने साजिश के तहत निखिल मांडले को बदनाम करने व उसे पद से हटाने के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया , बताया जाता है कि सूर्यप्रकाश शर्मा ABVP नेता ने ही युवती को निखळ मंडला नाम का अभद्र फर्जी व्हाट्सएप चैट फोटो बना कर दिया था और युवती को सूर्यप्रकाश ने लगभग 2 महीने से इतना भड़काया की उसने 2 साल बाद कॉलेज आये निखिल मांडले एनएसयूआई नेता को देखते ही बिना सोचे समझे हाथापाई कर दिया , उस हाथापाई में सूर्यप्रकाश शर्मा ने भी निखिल को पकड़ा और युवती के साथ दिया , इधर एनएसयूआई नेता के बार – बार यह कहने पर भी की ये चैट मेरा नही है फिर भी युवती द्वारा लगातार लगभग 30 थप्पड़ और लातों से वार और जातिसूचक व आपत्तिजनक गाली गलौज करती रही , एक वक्त ऐसा भी आया कि निखिल छत से गिरते भी बचा , लेकिन लड़की होने की वजह से निखिल हर वार को सहता रहा और कहता रहा ये मैंने नही किया , इधर तुषार वर्मा वो भी ABVP का युवा नेता है जिसने छुपकर इस घटना का पूरा वीडियो बनाया और उसे गलत तरीके प्रस्तुत कर सोशल मीडिया में निखिल मांडले को बदनाम करने की सोच से डाल दिया , फिर जब एनएसयूआई निखिल मांडले ने 13 अक्टूबर को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की तो फोन पर ABVP नेता सूर्यप्रकाश शर्मा ने निखिल मांडले को धमकी दी कि उसका नाम थाने में नही आना चाहिए , लेकिन थाने में निखिल के शिकायत करने के बाद युवती द्वारा जब सूर्यप्रकाश शर्मा के द्वारा चैट फ़ोटो मिलने के बात बतायी गई तो सूर्यप्रकाश को थाने बुलाया गया तो ABVP नेता द्वारा चैट फोटो देने की बात को स्वीकार लिया और गोल मोल जवाब देने लगा , निखिल मांडले व युवती को भी सूर्यप्रकाश शर्मा के ऊपर ही शक है ये सारी साजिश सूर्यप्रकाश ने ही रची है और अब युवती द्वारा यह कहा जा रहा है कि वह नही जानती थी यह चैट फोटो फर्जी है वह साजिश में मोहरा बन गई  , मेरे से गलती हो गई इस बात स्वीकारा है , लेकिन अब तक युवती द्वारा माफी नही माँगी गई है जिससे निखिल , उसका परिवार और उसके समर्थक काफी नाराज है इस पर निखिल ने कहा है कि मेरी छवि को धूमिल की गई है जब युवती द्वारा वीडियो बना कर माफी नही मांगी जाएगी , तब तक किसी भी आरोपी को बख्शा नही जाएगा , सभी आरोपीयो को सख्त – सख्त सजा दिलाने के लिए एफआईआर दर्ज कराने की बात कहीं है ।                                            

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!