आगरा आज दिनांक 27 अक्टूबर 2021 को खेरागढ़ दीनदयाल आश्रम में सुधीर गर्ग उर्फ गुड्डू भैया पूर्व जिला पंचायत सदस्य व उनकी पत्नी कृष्णा गर्ग महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में पत्रकार स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें खेरागढ़ विधानसभा के सभी वरिष्ठ पत्रकार, व अन्य पत्रकारों ने भाग लिया, आपको बता दें कि सभी पत्रकारों को सुधीर गर्ग उर्फ गुड्डू भैया द्वारा सम्मानित किया, सम्मान समारोह में पहुँची R9 भारत की टीम को सम्मानित करने पर R9 भारत के ब्यूरो चीफ शिवम पचौरी जी ने गुड्डू भैया को आभार व्यक्त किया व कहा कि R9 भारत राष्ट्रीय चैनल समाज के लिए सदैव तत्पर है, R9 भारत सच व ईमानदारी से आगे बढ़ रहा है एवं R9 भारत की समस्त आगरा की टीम निष्पक्ष तरीके से अच्छा कार्य कर रही है जो कि सहरानीय है,।
रिपोर्ट- शिवम पचौरी
आगरा ब्यूरो