हेरा पब्लिक इंटर कॉलेज में लगा बाल मेला ,पुरस्कार पाकर खिल उठे बच्चे

सरकार भानु प्रताप तिवारी

महराजगंज./निचलौल – जनपद महाराजगंज के निचलौल के हेरा पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज में बाल मेला का आयोजन किया गया।जिसमे स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।सभी बच्चों ने अपने अपने क्लास की एक टोली बनाकर खाने पीने वाली सामने के अलग अलग तरीके के दुकान लगाकर बेच रहे थे। जिसमे नियाज़ उमर नशीम अफजल ने छोला टिकिया की दुकान, अफरोज बरकतुल्लाह, तबारक, आजाद, फिरोज, राघवेंद्र तिवारी ने फलों की दुकान लगाया था।जबकि साजिद, अरमान आदि ने मिलकर जलेबी, पापड़ की दुकान लगाई थी।जिस पर प्रधानाचार्य अबुल कासिम ने बच्चों को प्रोत्साहन के लिए उद्घाटन करते हुए 351रुपए का प्रोत्साहन राशि दिया।और खेल कूद का आयोजन करवाकर बच्चों को तीन क्रिकेट टीम बनवाकर खेलाया जिसमे कक्षा 10की टीम ने फाइनल मुकाबले में जीत हासिल किया।जिस पर अबुल कासिम ने सभी 11 प्लेयरों को स्कूल के स्टाफ सहित बच्चो को गोल्ड मेडल देकर पुरस्कृत किया।पुरस्कार पाकर सभी बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।विद्यालय के स्टाफ में प्रधानाचार्य अबुल कासिम, राममिलन , कमाल अली,ऋषिकेश पटेल, औरंगजेब शेख(समीर),महेश प्रसाद, राजकुमार यादव, सरफराज अली, महबूब अली, ज्ञान प्रकाश पांडेय , मोहन दुर्गा सहित सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!