लोकेशन- महराजगंज उत्तर प्रदेश
सरकार भानु प्रताप तिवारी
महाराजगंज/लक्ष्मीपुर/ लक्ष्मीपुर विकास खंड के सुधारपुर में स्थित पीसीएफ कृषि सेवा केंद्र पर बीते दो दिन से ताला लटका हुआ है। जिसके चलते उर्वरक की तलाश में आए किसान मायूस लौट जाते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि केंद्र प्रभारी अक्सर दो चार बोरा लेने वाले किसानों से उलझ हेट हैं। वही 10 15 बोरा लेने वाले किसानों से आराम से पेस आते हैं। पीसीएफ प्रभारी दो दिन से ताला बंद कर गायब रहते हैं। वही किसानों ने बताया कि डीएपी 1210 रुपये एवं यूरिया 280 रुपये में दिया जा रहा हैं। क्षेत्र में उर्वरक की कमी दिखाई दे रही हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन यादव विशाल यादव छोटे लाल परमंस चैहन पिंकू तिवारी रामचंन्द्र विजय बहादुर मोतीलाल कमलेश सुरेन्द्र राजेश गोलू समेत करीब सात दर्जन किसान मौजूद रहे।