बैठक में विद्यालयों के नवीनीकरण एवं जनपदीय रैली के सम्बंध में की गई चर्चा

 बलरामपुर।

स्थानीय एमपीपी इण्टर कालेज में  स्काउट एण्ड गाईड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजकीय दारीचौरा के प्रधानाचार्य विनय मोहन त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना “दयाकर दानभक्ति का हमें परमात्मा देना, दया करना हमारी आत्मा को शुध्दता देना” से हुई। बैठक में स्काउट एण्ड गाईड के जिला सचिव उमाशंकर सिंह ने कहा कि सभी प्रधानाचार्य अपने विद्यालय का नवीनीकरण कराते हुए निर्धारित शुल्क अतिशीघ्र जमा करना सुनिश्चित करें। श्रीसिंह ने गत वर्ष की कार्यवाही का विवरण प्रस्तुत किया तथा सभी से सहयोग की अपेक्षा की। सीएमएस के प्रधानाचार्य केपी यादव ने कहा कि स्काउट हमें अनुशासन में रहना सीखाता है, परन्तु कतिपय विद्यालयों के स्काउटर एण्ड गाईडर अनुशासन में पर्याप्त सहयोग नहीं देते हैं। स्काउट के प्रदेशीय सह कमिश्नर राकेश गुप्ता ने कहा कि जनपद स्तरीय स्काउट एण्ड गाईड रैली नवम्बर माह में सम्पन्न होना है।ऐसी स्थिति में सभी विद्यालय आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर लें, ताकि रैली सकुशलता पूर्वक सम्पन्न हो सके। कार्यक्रम के अध्यक्ष विनय मोहन त्रिपाठी ने कहा कि जनपद के सभी विद्यालय स्काउट एण्ड गाईड से सम्बन्धित समस्त कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लें। कोरोना  के कारण दो वर्ष से स्काउट गाईड  के सभी कार्यक्रम प्रभावित हुए हैं। इस बार हम सब मिलकर एक बेहतरीन रैली का आयोजन करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर एमपीपी के प्रधानाचार्य  जीपी तिवारी, राजेश सिंह, अबुल हाशिम खान, रेखा देवी, शाहिद अकबर, केके सरोज , उत्तम कुमार श्रीवास्तव, मोहिउद्दीन, वीएन सिंह, साधना पाण्डेय, वंदना पाण्डेय,वीएन सिंह सहित अन्य प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे।

                                                                

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!