लोकेशन- महराजगंज/ पनियरा
सरकार भानु प्रताप तिवारी
दिनांक- 18/11/2021
महराजगंज /पनियरा – एसपी प्रदीप गुप्ता ने गुरुवार को पनियरा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया एसपी के थाने पर पहुंचने के तुरंत बाद उनके सम्मान में पुलिस कर्मियो द्वारा उन्हें सलामी दिया गया इस दौरान एसपी ने अंडर ट्रेनिंग दरोगा संजय यादव से पिस्टल का लाक खुलवाए और बन्द करवाया जिसमें संजय यादव बखूबी पिस्टल खोला व बन्द किया एसपी ने थाने के विभिन्न चीजों का गहनता से जानकारी प्राप्त करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए एसपी ने थाने के कंप्यूटर कक्ष मालखाना, पुरुष हवालात ,महिला हवालात शौचालय ,असलहा ,अभिलेखों को देखा वो महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया तथा बैरिक की मरम्मत कराने का निर्देश दिया थाना परिसर में जर्जर भवन की नीलामी कर न्यू निर्माण कराने को कहा परिसर में एआरटीओ की रखी गाड़ियों को डिस्पोजल करने को कहें। फोरेंसिक स्टूमेंट की जांच किते और सामानों का प्रयोग करें। जीपी लिस्ट का गहन अध्ययन किया। साफ-सफाई का भी अवलोकन किया ।इसके संबंध में इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्र से थाना के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली क्षतिग्रस्त शौचालय के नवीकरण का निर्देश दिया । एसपी ने आगामी चुनाव के मद्देनजर 107 16 वह अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई वारंटीओं की गिरफ्तारी लंबित मामलों का निस्तारण व अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया थाने की बाउंड्री निर्माण के एसपी ने प्रभारी निरीक्षक से तत्काल प्रस्ताव बना कर भेजने का भी निर्देश दिया एसपी के निरीक्षण के समय बरिष्ट उप निरीक्षक गिरिश चन्द्र राय , हरिश्चन्द्र , इम्तियाज अहमद ,अरुण कुमार सिंह, सीताराम यादव, राजेंद्र यादव, मोहम्मद इस्माइल खां, हेड कांस्टेबल गोबिंद तिवारी, हेड मोहरी अस्वनी सिंह, जुगुल तिवारी,आदि लोग मौजूद थे