यात्रियों को बचाया: सूरत से जूनागढ़ जा रही दर्शन ट्रेवल्स की स्लीपर लग्जरी बस में लगी आग

  भरूच में मुलद टोल प्लाजा से महज 500 मीटर की दूरी पर लग्जरी आग लग गई

 आग में पूरी बस जलकर खाक हो गई

 भरूच नगर पालिका अंकलेश्वर से दमकल कर्मियों को सूचना दी गई और कंपनियां हाईवे पर पहुंचीं हाईवे पर जलती बस के दृश्यों  बीच लगा जाम हाभरूच, जलती हुई लग्जरी बस देखो गुजरात।  सूरत से जूनागढ़ जा रहे करीब 32 यात्रियों को लेकर दर्शनट्रेवल्स की स्लीपर लग्जरी बस भरूच के मुलाड टोल प्लाजा से महज 500 मीटर की दूरी पर अचानक आग की लपटों में घिर गई।  चालक ने बस को रोका तो सभी यात्रियों को बचा लिया गया।  हालांकि बस जलकर राख हो गई।

 सूरत की दर्शन ट्रेवल्स बस 32 यात्रियों को लेकर मंगलवार रात जूनागढ़ के लिए रवाना हुई।  स्लीपर बस ब्रेकनेक गति से अंकलेश्वर और भरूच के बीच से गुजर रही थी कि अचानक टायर में आग लग गई।  जलती हुई बस को मुलाड टोल प्लाजा से महज 500 मीटर की दूरी पर रोक दिया गया क्योंकि जलते टायर पूरी बस को चपेट में लेने लगे।

 हाभरूच, जलती हुई लग्जरी बस

 चिल्लाते-चिल्लाते यात्री जलती बस से बाहर निकल आए और सभी को बचा लिया गया।  घटना के बाद अंकलेश्वर से भरूच तक हाईवे की लेन पर जाम की स्थिति बन गई।  अंकलेश्वर डीपीएमसी और भरूच नगर पालिका से फायर कॉल 3 फायर टेंडर हाईवे पर मौके पर पहुंचे।

 हाभरूच, जलती हुई लग्जरी बस

 भरूच जिला यातायात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।  बस के टायरों में आग लग गई और पूरी बस कंकाल बन गई।  हालांकि दिवाली पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।  13 साल पहले भरूच में नर्मदा चौराहे के पास मलस्के पटेल ट्रैवल्स मुंबई-अहमदाबाद वोल्वो बस की आमने-सामने टक्कर में 16 यात्रियों की मौत हो गई थी।  आज की घटना ने पुरानी दर्दनाक यादें ताजा कर दीं।         

       

             नमस्कार गुजरात से साबरकाठा जिले से हिमतनगर सुरेखा सथवारा रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!