मुख्यमंत्री का धौलपुर दौरा
आज दिनांक 18/11/2021 धौलपुर बाड़ी के सिंगोली पंचायत में मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत जी का भव्य स्वागत हुआ एवं मालाएं पहनाई स्वागत करने बालों में राजाखेड़ा पूर्व विधायक एवं मंत्री रह चुके माननीय कप्तान बाबूजी बाड़ी विधायक माननीय गिर्राज सिंह मलिंगा जी राजाखेड़ा विधायक माननीय रोहित बोहरा जी धौलपुर पूर्व प्रधान मोनू जादौन जी एवं बसेड़ी प्रधान खिलाड़ी लाल बैरवा और धौलपुर नव युक्त जिला प्रमुख द्वारा मुख्यमंत्री जी का भव्य स्वागत हुआ एवं मालाएं पहनाई मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में काफी अपने कामों की एवं विकास की बातें की और उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने डीजल एवं पेट्रोल पर ₹4 पेट्रोल पर और ₹5 डीजल पर जो कम किए हैं वह अन्य प्रदेशों में नहीं किया है अन्य प्रदेशों में किसान एवं जनता दुखी है उन्होंने बताया कि जिस प्रदेश में बीजेपी की सरकार है वहां पर जनता दुखी है और बीजेपी की सरकार में जनता की सुनने वाला कोई भी नहीं है आज दिनांक 18/11/21/ धौलपुर जिले का विधानसभा क्षेत्र बाड़ी में सिंगरौली गांव में प्रशासन गांव में के संगअभियान में माननीय मुख्यमंत्री जी ने दौरा किया एवं वहां की जनता के समाधान किए