महासमुंद-पिथौरा।19 नवम्बर को शाम करीब 7 बजे ग्राम कैलाशपुर में एक व्यक्ति को भालू ने बुरी तरीके से घायल कर दिया. घटना के बाद घायल व्यक्ति को 108 की और डायल 112 द्वारा पिथौरा हॉस्पिटल पहुंचाया गया. घायल व्यक्ति का नाम दुशाशन बरिहा ग्राम टेका निवासी बताया गया है.