दार्जिलिंग:एक हथिनी ने गुरुवार को तड़के लगभग 3:30 बजे अटल चाय बागान स्थित महासिंह जोत इलाके में एक बच्चे को जन्म दिया। पौ फटते ही हाथी के बच्चे को देखने के लिए गाव के लोग जमा होने लगे। नन्हा हाथी चल-फिर नहीं पा रहा था। हथिनी बच्चे की सुरक्षा के ख्याल से उसे सूंढ़ में लपेटकर जंगल की ओर जा रहा था तो कभी उसे चलाकर ले जा रहा था। उक्त आशय की जानकारी बागडोगरा वन विभाग के रेंजर अधिकारी समीरन राज ने दी है।
उन्होंने बताया कि नक्सलबाड़ी के महासिंह जोत इलाके में एक गर्भवती हाथी सड़क पार करने के दौरान अपने बच्चे को जन्म दिया। इलाके में इसके पहले इस तरह की घटना कभी भी देखने को नहीं मिली।इस दुर्लभ घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। हाथी और उसका बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे और पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए थे । हाथी और उसके नन्हे बच्चे को जंगल में भेजने के लिए वन विभाग के कर्मचारी प्रयास करने के बाद जंगल की ओर भेज दिया गया।
उत्तम सिंह कि रिपोर्ट दार्जिलिंग West Bengal