फिर नेटवर्क नहीं तो वोट नहीं का नारा | पहाडी दुर्गम अंचलवासियों का एक ही ज़िद, इसबार नेटवर्क दीजिये और वोट लीजिए | नहीं तो अगले पंचायत निर्वाचन में वोट बर्जित करेंगे | इसबार और कोई वादा नही | नेटवर्क दो वोट लो- ऐसे ही कुछ चेतावनी दिए हैं कंधमाल जिला का राइकिआ ब्लाक का रणबा पंचायत वासी |
गाँव में मोबाइल टावर न होने के कारण बहुत द्वीविधा कख सामना लोग कर रहे हैं | ज़रुरी कालीन सेवा के वक्त ऐंबुलेंस सहित संपर्क नहीं हो पाता है | जिसकी वजह से मरीज़ और गर्भवती माएं काफी मुश्किलें झेलती है | दूसरी तरफ छात्र छात्राएं पढाई से वंचित होते हैं | इसलिए पंचायत निर्वाचन से पहले मोबाइल टावर निर्माण किया जाए वरना रणबा पंचायत वासी पूरी तरह वोट बर्जन करने की चेतावनी दिए हैं |
कंधमाल से बिरुपाख्य पात्र का रिपोर्ट
आर 9 भारत