महराजगंज से बड़ी खबर-मंदिर के पुजारी एवं साध्वी की मूर्ति से पीट कर हत्या

महाराजगंज/परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महदेईया कुटिया में साध्वी की पीट-पीटकर हत्‍या, मूर्ति से सिर पर किया गया हमला कुछ दिन पहले पुजारी राम रतन मिश्र ने वाराणसी से हनुमान जी की मूर्ति लाकर स्थापित किया था।कुछ दिन पहले पुजारी राम रतन मिश्र ने वाराणसी से हनुमान जी की मूर्ति लाकर स्थापित किया था।महराजगंज के परसा मलिक थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक पुजारी और साध्वी की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गई। घटना महदेईया गांव की है। मंदिर में रखी मूर्ति से दोनों पर वार किया गया। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों ने मंदिर में शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।ग्रामीणों के अनुसार, महदेईया गांव निवासी राम रतन मिश्र (73) ने शादी नहीं की थी। उन्‍होंने गांव में अपने निजी खर्च से माई के मंदिर का निर्माण कराया था। मंदिर पर पिछले ढाई दशक से नेपाल के धकढाई चेनपुरवा की महिला कलावती रहकर पूजा-पाठ करती थीं। लोग उन्हें भी साध्वी के नाम से पहचानते और सम्मान देते थे। कुछ दिन पहले पुजारी राम रतन मिश्र वाराणसी से हनुमान जी की मूर्ति लाए थे। मूर्ति को मंदिर में स्थापित कराने के बाद उन्‍होंने भंडारा कराया था। सारे अधिकारी मौजूद थे महाराजगंज एसपी बीएसएनल एसपी महाराजगंज डीआईजी नौतनवा से परसा मलिक थाना बरगदवा थाना सोनौली कोतवाली सारे अधिकारी उस मन्दिर का निरीक्षण किया जहां पर हत्या किया गया जहां पर साधु और साध्वी की हत्या किया गया है

सरकार भानु प्रताप तिवारी
जिला संवाददाता, महराजगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!