महराजगंज/निचलौल- जनपद महाराजगंज के निचलौल तहसील के अंर्तगत ग्रामसभा मिश्रौलिया में बड़े ही धूम धाम से मलंग शाह बाबा उर्स को मनाया गया।जो हर एक साल मनाया जाता है।लोगो का ऐसी आस्था है कि बाबा से जो कुछ भी मिन्नत की जाती है ।सारी मिन्नतें पूरी होती है।और जब कभी भी दुख कष्ट एवं पीड़ा से मुक्ति चाहते है तो बाबा से मिन्नत मान लेते है और वह दुख दर्द पीड़ा सब दूर हो जाता है।यह प्रत्येक साल चादर भी चढ़ता है।जिसमे अगरबत्ती लोहबान आदि आवश्यक वस्तुओं को जलाकर बाबा को प्रसन्न किया जाता है।और सभी औरतें एवं गांव के पुरुष लोग गांव के अंदर जुलूस निकालकर लंबी चादर एवं कतार बनाकर गांव में घुमा जाता है।और आस्था के ज्योति को जलाया जाता है।इस दिन पहाड़ी बाबा उर्फ असलम हर साल अगल बगल के गांव से चंदा जुटाकर यह उर्स लगवाने जा काम करते है और साथ ही साथ पासबाने हराम जलसे का भी आयोजन होता है।जिसमे रात में सभी लोग जलसे में शिरकत करके शवाब से मालामाल होते है।इस कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि बोनी शेख, नन्हे शेख, रऊफ शाह ,इरफान अब्दुल गनी, वाजिद अली, तनवीर अहमद शाहनवाज शेख सहित गांव के काफी लोग इस उर्स ने सहयोग करते है।और आस्था के इस केंद्र को गांव के कोने कोने में पहुंचने का काम करते है।