महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जिला धौलपुर( राज.)

देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं कांग्रेश के पदाधिकारियों ने
इंदिरा गांधी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं सूत की माला पहनाकर पुष्प अर्पित किए कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के युवा समन्वयक धर्मेंद्र शर्मा जी ने की मुख्य अतिथि के रूप में गांधी दर्शन के संयोजक पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष दुर्गादत्त शास्त्री रहे इस अवसर पर शास्त्री जी ने कहा इंदिरा गांधी जी को देश और दुनिया में आयरन लेडीस के नाम से जाना जाता था इंदिरा गांधी के राष्ट्र हित में किए गए कार्यों को सदैव याद किया जाता है इनके भीतर गजब की दूरदर्शिता थी इंदिरा जी ने अपने पिता नेहरू जी के सानिध्य में राजनैतिक परिपक्वता हासिल कर ली थी मात्र 12 वर्ष की आयु में ब्रिटिश शासन का विरोध करने के लिए वानर सेना का गठन किया इंदिरा गांधी जी राजनीतिक उतार-चढ़ाव को बखूबी समझती थी
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि नेहरू जी के बाद इंदिरा जी का ग्राफ अचानक बहुत तेजी से बड़ा उन्होंने देश के प्रधानमंत्री रहते हुए बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर बैंकों के दरवाजे गरीब एवं आम जनता और किसानों के लिए खोलें उन्होंने राजा महाराजाओं के पेंशन बंद कर आम गरीबों और जरूरतमंदों के लिए पेंशन योजना प्रारंभ की उनके नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा सैनिक आत्मसमर्पण पाकिस्तानी सेना के लगभग एक लाख सैनिकों ने भारतीय सैनिकों के सामने आत्मसमर्पण हुआ और बांग्लादेश को आजाद कराया जिससे इंदिरा जी की धाक पूरे देश दुनिया में थी कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अनीश खान हज कमेटी चेयरमैन एवं कांग्रेस सेवा दल यह प्रदेश पदाधिकारी सुलेमान फारुकी मुन्ना खान अब्बासी जिला wapf कमेटी कमेटी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और इंदिरा गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला गांधी दर्शन के प्रवक्ता राजेंद्र बंसल एवं ब्लॉक समन्वय मदन लाल जी राशिद खान सिराज कुरैशी रिहान कुरेशी अनिल लोधा नीरज कुशवाहा मुकेश शर्मा गांधी दर्शन समिति के सभी पदाधिकारी एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे
धर्मेंद्र शर्मा
जिला युवा समन्वयक
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जिला धौलपुर

नरेश शर्मा ब्यूरो चीफ धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!