उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिला वनाधिकार समिति एवं डिस्टिक इन्वायरमेंट कमिटी की बैठक का आयोजन हुआ। साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए ..
एन एच-143 व तामड़ा-पालकोट सहित अन्य सड़कों के वृक्ष मूल्यांकन हेतु डीएफओ को पत्र प्रेषित करने की बात कही। जिले में सोलर पार्क निर्माण को लेकर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। पीएमजेएसवाई सड़क योजना की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता ने जीरो पॉइंट 1 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता बताई, उपायुक्त ने कार्य से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश। उपायुक्त ने कहा कि जिले के वैसे सभी नाली यथा- जिला, प्रखण्ड एवं गांव-गांव जहां नाली का अंत होता है, के समीप सोख्ता टैंक का निर्माण करें, साथ हीं चापानल एवं जल मीनार के समीप भी सोख्ता टैंक बनाने की बात कही। कस्तूरबा विद्यालय में पीसीसी निर्माण को लेकर अभियंता ने भूमि की आवश्यकता बताएं, उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधूरे सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करने की कार्रवाई समय सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को दूरभाष के माध्यम से राइस मिल में बिजली बहाल की कार्रवाई त्वरित रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने जिला वनाधिकार समिति एवं डिस्टिक इन्वायरमेंट कमिटी की बैठक में महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए…..