R9 भारत क्राइम ब्यूरो
छत्रपाल मरावी जिला मंडला की रिपोर्ट
मंडला –देश की आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर मध्य प्रदेश शासन की ओर से विविध कार्यक्रम का आयोजन पृथक पृथक विभागो के माध्यम से जागरूकता का संदेश राष्ट्र एकता और सद्भावना को लेकर आयोजित किए जा रहे है इसी तारतम्य में राष्टीय एकता मोटर साइकिल रैली
राष्ट्रीय एकता और अखंडता का नारा को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस की 45 सदस्य बाइक रैली का सोमवार को मंडला से टिकरिया थाना आगमन हुआ बाइक रैली पहुंचने पर इनका जोर शोर से स्वागत स्थानी य थाना टिकरिया थाना प्रभारी माधव सिंह ठाकुर एवं एसआई संजीव उईके ईएसआई बलदाऊ पटेल एएसआई मनोज मिश्रा आरक्षक कैलाश बलिराम पटेल महिला आरक्षक हेमलता महिला आरक्षक राजश्री एवं समस्त थाना स्टाफ स्थानीय नागरिक मौजूद रहे बता दें कि उक्त रैली को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पुलिस महानिदेशक के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था । यहां रैली मध्य प्रदेश के 17 जिलो का भ्रमण कर राष्ट्रीय एकता दिवस के दिन भोपाल में समाप्त होगी