दरभंगा में शराब फैक्ट्री का भंडाफोरा पुलिस ने किया 4 लोगो को किया गिरफ्तार

दरभंगा के सिमरी थाना थाना अंतर्गत भारी मात्रा में पुलिस ने किया देसी शराब बरामद सिमरी थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि कंसी चौक समीप देसी शराब का निर्माण भंडारण और बिक्री किया जाता है जिसके सत्यापन के लिए स्थानीय चौकीदार मनोज पासवान को लेकर गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंची पहुंचने के उपरांत गश्ती दल ने देखा कि वहां भीड़ लगी हुई थी और कुछ लोग पी भी रहे थे पुलिस की गाड़ी को देखकर कुछ व्यक्ति इधर-उधर भागने लगे! जिन्हें पुलिस और चौकीदार के सहयोग से पकड़ लिया गया जिसके बाद नाम एवं पता पूछने पर बताया गया कि 1.शंभू महतो पिता दहाउर महतो,2.पिंटू राम पिता दिनेश राम, 3.पवन राम पिता महेंद्र राम तीनों सिमरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं एवं 4.अजीत राम पिता राम स्वार्थ राम सिंघवारा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

सभी के मुंह से शराब की गंध आ रहा एवं यह लोग बहुत दिनों से कारोबारी भी कर रहे थे! सभी को पकड़ कर सिमरि थाना लाया गया। कुछ सामान को जप्त किया गया है जिसकी विवरण इस प्रकार है। एक काले रंग का प्लास्टिक का डब्बा, 11 लीटर अवैध देसी शराब, एक 10 लीटर का तसला, 14 लीटर वाला सिलेंडर दो पीस, एक गैस चुल्हा बरामद किया गया। जिसके बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। सिमरी थाना ने सचमुच में शराब को जप्त किया और कार्रवाई किया लेकिन अब प्रश्न यह बनता है कि बिहार में शराबबंदी है समीक्षा बैठक भी हुई और बिहार डीजीपी के साथ मुख्यमंत्री का बड़ा बयान भी आया था जिसमे उन्होंने कहा जिस क्षेत्र में शराब मिलेगा वहां के चौकीदार पर और थाना प्रभारी पर कार्रवाई होगी! क्या यह सभी आदेश बोलने और सुनाने के लिए था या फिर जहां जिस थाने के अंतर्गत शराब पकड़ा गया है वहां के चौकीदार और थानेदार पर करवाई होगी या नहीं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!