नेशनल हाईवे बेमेतरा से कवर्धा मार्ग, खुरूसबोड और सैगोना व बेरा मोड के पास ट्रक डायवर,हेल्पर और मोटर सायकल चालक से डकैती एवं लूट करने वाले 06 आरोपियो को किया गिरफ्तार

 रिपोर्टर-रोशन यादव बेमेतरा

बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही – नेशनल हाईवे बेमेतरा से कवर्धा मार्ग, खुरूसबोड और सैगोना व बेरा मोड के पास ट्रक डायवर,हेल्पर और मोटर सायकल चालक से डकैती एवं लूट करने वाले 06 आरोपियो को किया गिरफ्तार………

घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, बुलेट बीना नम्बर, 04 नग मोबाईल, नगदी रकम 25 हजार सहित कुल जुमला रकम 2,90,000 रूपये बरामद……

————————————————————————————————

     दिनांक 23.10.21 को प्रार्थी जय प्रकाश चौहान पिता ज्ञान सिंह चौहान उम्र 35 साल साकिन पलवल थाना फरिदावाद जिला बल्लभगढ हरियाण ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22 व 23.10.2021 के मध्यरात्रि में प्रार्थी ट्रक चालक एवं हेल्पर के साथ ट्रक में जा रहा था कि ग्राम सैगोना के पास मो.साय. क्रमांक CG 25 G 2906 में सवार तीन अज्ञात व्यक्ति एवं मो. साय. बुलेट बिना नम्बर काले रंग में सवार तीन अज्ञात व्यक्ति कुल 06 अज्ञात आरोपियो द्वारा ट्रक को रोकवाकर प्रार्थी ट्रक ड्राइवर के जेब से नगदी रकम 15000/- रूपये एवं 01 कीपेड मोबाईल की. 1000/- रूपये कुल जुमला 16000/- रूपये को लूट कर भाग गया कि रिपोर्ट पर थाना खम्हरिया में अपराध क्रमांक 176/21 धारा 395 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

       दिनांक 23.10.21 को प्रार्थी रोशन दास पिता छोटूदास मानिकपुरी उम्र 30 साल साकिन अवरई थाना बिछिया जिला मण्डला मध्यप्रदेश ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.10.2021 को ट्रक वाहन क्रमांक MP20 HB 9003 मे बाक्साईड मिटटी लोड कराकर मण्डला से रायपुर के लिए हेल्पर के साथ निकले थे कि दिनांक 22 व 23.10.2021 के मध्यरात्रि करीबन 02 बजे प्रार्थी ट्रक चालक एवं हेल्पर के साथ ट्रक में जा रहा था कि ग्राम खुरूसबोड कवर्धा बेमेतरा मार्ग के पास पहुचे कि मो.साय. क्रमांक CG 25 G 2906 में सवार तीन अज्ञात व्यक्ति एवं मो. साय. बुलेट बिना नम्बर काले रंग में सवार तीन अज्ञात व्यक्ति कुल 06 अज्ञात आरोपियो द्वारा ट्रक को रोकवाकर प्रार्थी ट्रक ड्राइवर के जेब से नगदी रकम 4,900/- रूपये एवं 02 नग मोबाईल की. 10,000/- रूपये कुल जुमला 14,900/- रूपये को लूट कर भाग गया कि रिपोर्ट पर चौकी खण्डसरा थाना बेमेतरा में अपराध क्रमांक 745/21 धारा 395 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

दिनांक 23.10.21 को प्रार्थी रूद्रमणी गंधर्व पिता रामखिलावन गंधर्व उम्र 41 साल साकिन गेगडा कोईलारी चौकी दामापुर थाना कुण्डा जिला कबीरधाम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.10.21 को अपने मो.साय.से बेमेतरा कंपनी के कार्य से आया था कि बेमेतरा बस स्टेण्ड के पास यूको बैंक के एटीएम से 5 हजार रूपये निकाल कर वापस मो.साय. से घर जा रहा था कि कवर्धा बेमेतरा मार्ग बेरा मोड के पास अपने मोटर सायकल को खडा करके पेशाब करने गया था कि पीछे से मोटर सायकल में अज्ञात तीन व्यक्ति आये और मुझे पकडकर पटक दिया मेरे उपर चढकर चाकु मेरे गला में टिकाकर बोला कि जो भी रखे हो उसे दो नही तो जान से मार दुंगा और मेरे पैंट के पीछे जेब से मेरे पर्स को निकालकर उसमें रखे नगदी रकम 05 हजार रूपये, आधार कार्ड, 02 एटीएम कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस एवं 01 नग विवो मोबाईल Y20 माडल कीमती 14,000 रूपये, 01 ब्लुटूथ कीमती 1000 रूपये कुल जुमला 20,000 रूपये को निकाल कर तीनो अज्ञात व्यक्ति अपने मोटर सायकल में चले गये। उक्त घटना से मुझे चोट आया जिससे मेरे सिना,पीठ में दर्द हो रहा है उक्त घटना से मै अत्यधिक डर गया था। कि दिनांक 23.10.21 को मेरी स्थिति थोडा सामान्य होने पर मै अपने काम पर बेमेतरा आया तो मुझे जानकारी हुआ कि खुरूसबोड में ट्रक को लूट करने वाले कुछ लोगों को पुलिस थाना बेमेतरा में पकडकर लाये है थाना जाकर देखा तो दिनांक 21.10.21 को मेरे साथ लूटपाट करने वाले तीन अज्ञात व्यक्ति बैठे थे उन्हे देख कर पहचान लिया।  उन लोगो से पुछताछ करने पर अपना नाम शिवा दुबे, अजय चौहान, शुभम यदु सभी साकिनान बेमेतरा रहना बताये। कि रिपोर्ट पर चौकी खण्डसरा थाना बेमेतरा में अपराध क्रमांक 746/21 धारा 397 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

    उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री अरविंद कुजुर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा, डीएसपी श्री आर. के. बर्मन के मार्गदर्शन में तत्काल आर. एम. से घटना की सूचना सभी थाना/ चौकी प्रभारी एवं सरहदी जिला के कंट्रोल रुम को दिया गया वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी खण्डसरा एवं थाना बेमेतरा, खम्हरिया के समस्त स्टाफ के द्वारा प्रकरण में आरोपी पता तलाश विवेचना के दौरान 06 आरोपियो 1. हेमंत सिन्हा 2. अनिल वर्मा 3. राज यमन यादव 4. शुभम यदु ऊर्फ तुषार 5. अजय चौहान 6. शिवा दुबे को पकडा गया। उक्त आरोपियो से उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर शुभम ऊर्फ तुषार यदु ने बताया कि हम सभी दोस्त है कि दिनांक 22.10.2021 को दोस्त अजय चौहान, शिवा दुबे के साथ अपने मोटर सायकल साईन सीजी 25/जी/2906 में तीनो बैठकर हाईवे ढाबा कारेसरा गये। वहां दोस्त हेमंत सिन्हा, अनिल वर्मा, राजयमन यादव मिले सभी मिलकर शराब पिये व खाना खाये चर्चा के दौरान शुभम यदु, अजय चौहान, शिवा दुबे बताया कि दिनांक 21.10.2021 के शाम करीबन 07 बजे तीनो शुभम यदु के  मोटर सायकल से बेमेतरा से कवर्धा की ओर जा रहे थे कि ग्राम बेरा मोड मेन रोड के पास एक व्यक्ति मोटर सायकल को खडा करके पेशाब कर रहा था कि तीनो वहां पर रूके और उस व्यक्ति को जमीन में पटककर उसके गले में चाकु टिकाकर उसके पेंट के जेब से पर्स निकाल कर उसमें रखे नगदी रकम 05 हजार रूपये एवं एक वीवो कंपनी का मोबाईल लूट करना बताये। फिर हम सभी चर्चा किये कि पैसा नही है कहने पर हम सभी ने योजना बनाये कि आज रात्रि में जो गाडी बाहर राज्य से आती है उसमें लुटपाट करेंगे हम सभी लोग मिलकर मोटर सायकल साईन सीजी 25/जी/2906 एवं बुलेट बीना नम्बर से बेमेतरा कवर्धा मार्ग में दिनांक 23.10.2021 रात्रि करीबन 12:30 बजे ग्राम सैगोना तालाब मेन रोड पर एक ट्रक बेमेतरा की ओर से आया उसके सामने दोनो मोटर सायकल को खडी करके रोके ड्रायवर कंडेक्टर को खीचकर नीचे उतारकर मारपीट कर ड्रायवर के जेब में रखे नगदी रकम 15 हजार रूपये एवं 01 कीपैड मोबाईल को लुटकर सभी दोनो मोटर सायकल में बैठकर कवर्धा की ओर चले गये वहां से वापस आते समय रात्रि करीबन 02 बजे कवर्धा से बेमेतरा की ओर आ रहे एक ट्रक को रोकने के लिए दशरंगपुर में पत्थर मारे नही रोकने पर पीछा करते हुए आये और ग्राम खुरूसबोड मेनरोड पुलिया के पास उस ट्रक को ओवर टेक करके उसके सामने अपने दोनो मोटर सायकल को खडा करके ट्रक को रोके ट्रक के केबिन में उक्त आरोपीगण चढकर ड्रायवर कंडेक्टर को मारपीट कर ट्रक से उतार कर मारपीट कर उनसे नगदी रकम 4900 रूपये एवं दो नग टच स्क्रिन मोबाईल लुटकर दोनो मोटर सायकल में बैठकर कवर्धा की ओर चले जाना एवं लुट किये रकम एवं मोबाईल को आपस में बांटकर रखना बताये।

            उक्त 06 आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल साईन सीजी 25/जी/2906 एवं बुलेट बीना नम्बर, एक नग किपेड मोबाईल, तीन नग स्क्रिन टच मोबाईल, नगदी रकम 25 हजार सहित कुल जुमला रकम 2,90,000 रूपये को जप्त कर बरामद किया गया।

 आरोपियो 1. शुभम यदु ऊर्फ तुषार पिता सत्येन्द्र यदु उम्र 19 साल साकिन वार्ड 02 मानपुर पिकरी 2. अजय चौहान पिता मनहरण चौहान उम्र 20 साल साकिन वार्ड नं. 02 विद्या नगर बेमेतरा 3. शिवा दुबे पिता जितेन्द्र दुबे उम्र 19 साल साकिन वार्ड नं. 02 मानपुर पिकरी बेमेतरा 4. हेमंत सिन्हा पिता लेखराम सिन्हा उम्र 20 साल साकिन सैगोना थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा 5. अनिल वर्मा पिता शिव रतन वर्मा उम्र 28 साल साकिन कन्हेरा चौकी खण्डसरा 6. राज यमन यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 22 साल साकिन कन्हेरा चौकी खण्डसरा थाना बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 24.10.2021 को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

      उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा, डीएसपी श्री आर. के. बर्मन, डीएसपी श्री अविनाश मिश्रा एवं थाना बेमेतरा उप. निरीक्षक ढालसिंह साहू, चौकी खण्डसरा प्रभारी उप. निरीक्षक बी.आर. ठाकुर, थाना खम्हरिया प्रभारी उप. निरीक्षक नासिर खान, सउनि भगवान दास गंधर्व, सउनि सुरेश सिंह, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र तिवारी, प्रधान आरक्षक खेमु वर्मा, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रदीप ठाकुर, सुरेन्द्र भारती, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, मुकेश चंद्रवंशी, एश्वर्य सिन्हा, तोरन डहरिया, खोमलाल धीवर, नुरेश वर्मा, गौकरण मंडावी, आशीष सेन, लवकुमार यादव एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!