एनकार :- केंद्र सरकार की एन आर इ जी एस योजना में आ रहा करोड़ों रुपयों को कैसे स्थानीय बिडिओ, जेइ तथा ठैकेदारों की मधुचंद्रिका में लूटे जा रहे हैं, उसकी मिसाल देखने को मिला है नबरंगपुर जिला डाबुगां ब्लाक डंगरीगुडा ग्राम पंचायत में | डाबुगां ब्लाक डंगरीगुडा आर डी रास्ते से केरंडि गाँव का रास्ता उन्नति करण करने सीसी कार्य के लिए आर्थिक वर्ष 2021-22 में कार्य का कोड नंबर 10437183 प्रकल्प का आकलन 10,00,000 रुपये | नाम के लिए सिर्फ सूचना बोर्ड लगा था | लेकिन पुराना रास्ते पहले जैसा था उसीतरह ही पडा है |
बिल बनाने के लिए सूचना बोर्ड का फोटो निकालने के बाद लोग जानने से पहले सूचना बोर्ड तोड दिया गया है | इस कार्य के विषय में सरकारी इंजीनियर को फोन पर संपर्क करने की कोशिश किए थे पर नहीं, बात नहीं हो पाइ है |
यहाँ तक की अनेक एन आर इ जी एस का काम को ठेकैदार तथा सरकारी इंजीनियर के आंखों में धूल देकर हो रहे हैं मालामाल | प्रकाश किया जा रहा है कि नबरंगपुर डाबुगां ब्लाक का हर ग्राम पंचायत में अभी तक जेसीबी मशीन लगाकर रातोंरात एन आर इ जी एस कार्यकारी करने का अभियोग भी हो रहा है |
जिसकी वजह से हमारे इलाके के मज़दूर मज़बूर होकर बाहर के राज्य को दादन महनत करने चले जाते हैं | नबरंगपुर जिला प्रशासन इस कार्य पर हस्तक्षेप करके इसकी सच्चाई, घटना का अनुसंधान कर तुरंत ठेकेदार तथा इंजीनियर के उपर कार्वाही ग्रहण करने के लिए इलाके के लोग दावा कर रहे हैं |