सल्ग – बालिगुडा, कंधमाल जिला दारिंगबाडि थाना अंतर्गत सिमनबाडि में अनहोनी | लापता हुए मजदूर की घायल हुई लाश तालाब में से निकाला गया है, मृतक है बालिगुडा महसिंह गाँव का गौड दलपति | कुछ दिनों से सिमनबाडि वन विभाग में मज़दूर के हिसाब से काम कर रहे थे, कल सुबह शौच होने के लिए जारहा बोलकर लापता हो गए थे, काफी ढूंढने पर भी कोई सुराक नहीं मिल पाया था |
आज अपराह्न में सिमनबाडि सांदुरमुंडा नामक एक तालाब में लाश बहता हुआ स्थानीय लोगों ने देखा था | खबर पाते ही पुलिस तथा दमकल वाहिनी पहुंचकर लाश को जब्त करके छानबीन कर रहे हैं | कोई हत्या करके तालाब में फेंक देंने की बात परिवार वालों ने अभियोग किया है | यह विधिवत छानबीन सहित मज़दूर के परिवार वालों को मुआवजा देने का दावा हो रहा है |