तिल्दा नेवरा
15 दिन पूर्व गोवर्धन नगर में नाली मे लहू लोहान बेहोश हालत में मिले युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने गोवर्धन पारा के रहने वाले युवक हेमंत ध्रुव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 नवंबर को गोवर्धन नगर नेवरा में एक नाली में हेमंत कंडरा खून से लथपथ बेहोशी हालत में मिला था। उपचार के लिए उसे रायपुर मेकाहारा भेजा गया था जहां 14 नवंबर की शाम उसकी मौत हो गई। पीएम कराने के बाद यह बात सामने आई कि उसे गंभीर चोट आई थी। चुकी युवक की मौत रायपुर में हुई थी इसीलिए रायपुर पुलिस ने बिना नंबरी मर्ग कायम कर मामले की डायरी तिल्दा पुलिस को सौंप दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने मामले की नए सिरे से जांच शुरू की तो जानकारी मिली की हेमंत के साथ संजय ध्रुव का विवाद हुआ था. पुलिस ने संजय से पूछताछ की तब पता चला की संजय ने उसे हाथ मुके से मारकर पहले नाली में गिरा दिया बाद में उसके ऊपर पत्थर से वार कर दिया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि संजय यह समझ कर वहां से भाग गया कि हेमंत की मौत हो गई है। हेमंत ने जिस पत्थर से संजय पर वार किया था उसे जप्त कर लिया है। नेवरा थाना के टीआई मोहसिन खान ने बताया आरोपी संजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।