दरभंगा जिला में प्रारंभ हुआ बहादुर पूर प्रखंड में चरण का बिहार पंचायत चुनाव सुबह 7:00 बजे से जिसमें कतार में लगे लोग

 दरभंगा जिला में प्रारंभ हुआ बहादुर पूर प्रखंड में चरण का बिहार पंचायत चुनाव सुबह 7:00 बजे से जिसमें कतार में लगे सबसे अधिक संख्या में महिलाएं दिखी जो भारी संख्या में सुबह से ही बूथ पर पहुंचकर अपना मतदान करने पहुंची! खबर ऐसे भी आ रही है कि प्रेम जीवर पंचायत बहादुरपुर प्रखंड में ईवीएम जिला परिषद पद के लिए लगभग 1 घंटे तक तकनीकी कारणों से काम नहीं किया

 जिसके उपरांत इंजीनियर पहुंचे और लगभग एक घंटा 15 मिनट के समय के बीच पुनः काम करना प्रारंभ हुआ! यह तस्वीर आपको बहादुरपुर बहादुरपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत बूथ संख्या 5 की है जहां कुछ समय पहले प्रत्याशियों की मनमानी के कारण मौके पर सुरक्षा बल को मंगवाया गया लॉ & ऑर्डर मेंटेन करने का कार्य किया जा रहा है! तस्वीर में आप देख सकते हैं कि भारी संख्या में सुरक्षा बल उपस्थित हैं कुछ प्रत्याशियों का आरोप था कि यहां सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से व्यवस्था नहीं है पर अब प्रशासन को बुला करके व्यवस्था को दुरुस्त करने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है!उघरा पंचायत के बूथ नंबर 305 से 2 अफवाह फैलाने वालों को पुलिस हिरासत में लिया

मतदान अपडेट

पूर्वाह्न 09:00 बजे तक बहादुरपुर प्रखण्ड में मतदान का प्रतिशत 9.8% रहा, जिसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 7.2% एवं महिला मतदान का प्रतिशत 4.6% रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!