सिमराही से सहरसा जा रही मां देवता रथ बस महेशपुर में कोहरा की वजह से पलट गई और मौके से ड्राइवर और कंटैक्टर फरार हो गए वहीं ग्रामीणों के मदद से सभी यात्री को निकाला गया जिसमें कई यात्री घायल भी हो गए वही यात्रियों का कहना है काफी कोहरा छाया हुआ है इसीलिए बस अनियंत्रित होकर पलट गई