मंडला: – मंडला रामनगर जनजातीय गौरव दिवस सम्मान समारोह के समापन अवसर पर मण्डला पहुंचे सी एम शिवराज सिंह चौहान ने मंडला जिले को करोड़ों की सौगातें दी । सी एम ने जंहा करीब 7 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया वंही करीब साढ़े 6 सौ करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व भूमि पूजन भी किया । सी एम ने इस मौके पर कहा कि अब ग्राम पंचायतें ओर सशक्त की जाएंगी जिसमें घर पहुंच राशन की सुविधा दी जायेगी और पी एम आवास निर्माण कार्य हेतु रेत फ्री में दी जाएगी ओर गरीब जनता पर जो छोटे-छोटे मुकदमे चल रहे हैं वह भी खत्म किए जाएंगे वंही यह भी कहा कि मण्डला में स्वीकृत मेडिकल कालेज का नाम गोंड़वंश के राजा हृदय शाह के नाम पर रखा जायेगा । सी एम ने मण्डला के पॉलिटेक्निक कालेज का नाम भी रानी फूलकुंवर बाई के नाम पर रखने की घोषणा की । सी एम ने सभा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गोंड राजवंश के इतिहास को छुपाया था , ओर सिर्फ एक ही परिवार के इतिहास को ही बताती रही।
वहीं कार्यक्रम के दौरान सी एम ने कन्या पूजन, रामनगर शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण और पुष्पांजलि दी। साथ ही जमकर आदिवासी सांकृतिक नृत्य किया और मृदंग भी बजाया।