भाकियू ने धान खरीद समेत किसानों की समस्याओ को लेकर बैठक की।
धान खरीद संग अन्य समस्याओं पर चर्चा
विजयीपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत किशनपुर कस्बा स्थित गल्ला मंडी में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत का आयोजन किया गया।
जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम ने कहा कि किसानों का शत प्रतिशत धान सरकारी कांटे पर खरीद की जाए। उन्होंने बिजली कटौती से निजात दिलाने की और किसानों के नलकूपों के जले ट्रांसफार्मर समय पर ना बदलने को लेकर व अन्य समस्याओं पर एसडीएम, जेई व थानाध्यक्ष व एसडीएम से घंटो वार्ता की। तत्पश्चात समस्याओं से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया इस मौके पर महेंद्र सिंह भदौरिया, केसनपाल सिंह, दीपक कुमार गुप्ता,राधेश्याम रवि मौर्य, अजय प्रजापति,प्रीतम सिंह, सोलंकी सिंह, ओमनाथ सिंह,मुन्नू दुबे, चंद्रभान सिंह, रामरूप, दलजीत सिंह आदि मौजूद रहे